Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 28 Aug 2021 7:03 pm IST

खेल

टोक्यो 2020 पैरालिंपिक के ‘थम्स अप’ एड को रविकिशन ने दी आवाज, जमकर हो रही तारीफ



टोक्यो 2020 पैरालिंपिक के साथ साझेदारी करने वाले शीतल पेय बनाने वाली कंपनी कोका कोला के भारतीय ब्रांड ‘थम्स अप’ ने पैरालिंपिक खिलाड़ियों से जुड़ा अभियान पेश किया है। इसमें कई वीडियो और अन्य डिजिटल एवं सोशल मीडिया से जुड़ी सामग्री है जिससे कि जिन स्पर्धाओं में भारतीय खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं उनसे लोगों को जोड़ा जा सके। इस अभियान का हिस्सा छह खिलाड़ी हैं जिसमें मरियप्पन थंगावेलू (ऊंची कूद), सकीना खातून (पावरलिफ्टिंग), सुयश यादव (तैराकी), नवदीप (भाला फेंक), सुमित अंतिल (भाला फेंक) और अवनी लेखारा (निशानेबाजी) शामिल हैं. इस एड को रविकिशन की आवाज ने और दमदार बना दिया है। आपको बता दें कि ओलंपिक्स 2020 के एड में भी रविकिशन ने ही आवाज दी है। रविकिशन की आवाज में बने इस एड की जमकर तारीफ हो रही है।