DevBhoomi Insider Desk • Tue, 23 Nov 2021 11:01 am IST
कांग्रेस में सिटिंग और पूर्व विधायकों के टिकट पक्के
विधानसभा चुनाव-2022 के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों के चयन शुरू होने जा रही है। राज्य के लिए गठित स्क्रीनिंग कमेटी की पहली बैठक 24 नवंबर को होगी। कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे 24 को दून पहुंच रहे हैं। कांग्रेस दिसंबर के आखिरी हफ्ते तक पहली लिस्ट जारी करना चाहती है। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार सिटिंग विधायक और ज्यादातर पूर्व विधायकों को कांग्रेस रिपीट कर सकती है।