कुंभ मेले में इस बार बाहरी राज्यों से आने वाले तीर्थयात्रियों को अपने राज्य से ही कोरोना फिटनेस प्रमाण पत्र बनवाकर लाना ही पड़ेगा। साथ ही आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट लानी भी अनिवार्य होने वाली है।
राज्य सरकार ने कई और पहलुओं पर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए है । कुंभ के दौरान ठहरने के लिए 72 घंटे के भीतर की कोविड निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य होगी। थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजर जरूरी भी होगा। कोविड रिपोर्ट न हुई तो पंजीकरण नहीं करा सकेंगे। एंट्री पास और हथेली पर स्याही का निशान जरूरी होगा है । कोविड के लक्षण मिले तो तत्काल सूचना पुलिस, मेला प्रशासन को देनी होगी ।