Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 12 Feb 2022 10:33 am IST

अपराध

पबजी काल के माध्यम से संपर्क में थे पठानकोट के साजिशकर्ता


हल्द्वानी: पंजाब के पठानकोट बम ब्लास्ट का आतंकी सुखप्रीत उर्फ सुख ने ऊधम सिंह नगर में पनाह लेने के बाद कनाडा के अर्शदीप से फोन पर कई बार बात की। इसके लिए उसने वाट्सएप के साथ ही पबजी का भी सहारा लिया। जिस मोबाइल नंबर से काल हुई वह इंटरनेट से चुराया गया था।बाजपुर और केलाखेड़ा में शरण लेने वाला आतंकी सुखप्रीत उर्फ सुख पाकिस्तान के इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन के प्रमुख लखवीर सिंह रोडे और भगौड़े गैंगस्टर एवं खालिस्तान फोर्स से जुड़े अर्शदीप के संपर्क में था। आतंकी को पनाह देने में शमशेर सिंह उर्फ शेरा का हाथ था। स्पेशल टास्क फोर्स शमशेर समेत हरप्रीत सिंह, गुरपाल सिंह, अजमेर सिंह मंड को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। मौजूदा समय में मामले की जांच जारी है। वाट्सएप से काल करने की बात पूर्व में ही साफ हो चुकी है। अब यह बात सामने आई है कि आतंकी सुखप्रीत ने पबजी गेम खेलकर भी कनाड़ा के अर्शदीप से बात की। पबजी प्रकरण सामने आने पर एसटीएफ इसकी तह तक जाने की कोशिश में जुट गई है। पबजी पर यदि बात हुई तो यह पता लगाया जाएगा कि कितने लोग कालिंग से जुड़े थे। देश की आंतरिक सुरक्षा से जुड़े सभी कोणों की गंभीर पड़ताल की जा रही है।