Read in App


• Thu, 11 Jul 2024 6:10 pm IST


सिंचाई विभाग में नवनियुक्त सहायक अभियंताओं का किया स्वागत


आज सिंचाई भवन, यमुना कॉलोनी के सभागार में सिंचाई विभाग उत्तराखंड में नवनियुक्त सहायक अभियंताओं का उत्तराखंड सिंचाई अभियंता एसोसिएशन द्वारा स्वागत किया गयाI स्वागत कार्यक्रम में सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियंता एवं विभागाध्यक्ष श्री जयपाल सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेI कार्यक्रम में 43  नवागंतुक सहायक अभियंता उपस्थित रहेI सभी के द्वारा अपना परिचय दिया गयाI कार्यक्रम में उत्तराखंड सिंचाई अभियंता एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री संजीव जैन, अधीक्षण अभियंता व महासचिव श्री एच सी सिंह, अधीक्षण अभियंता,  वरिष्ठ स्टाफ अधिकारी कार्मिक-1 श्री संजीव श्रीवास्तव, वरिष्ठ स्टाफ अधिकारी कार्मिक-2 श्री कपिल कुमार एवं कार्यकारणी के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहेI कार्यक्रम का संचालन प्रशांत श्रीवास्तव, संगठन सचिव द्वारा किया गयाI