उत्तराखंड में बीजेपी को मिले प्रचंड बहुमत के बाद अब सूबे के मुख्यमंत्री को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. ऐसे में फिलहाल उत्तराखंड का मुख्यमंत्री कौन बनेगा फैसला होली के बाद ही लिया जाएगा, लेकिन मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर हर कोई अपनी-अपनी राय दे रहा है. हरिद्वार के संतों ने भी मुख्यमंत्री को लेकर अपने-अपने विचार रखे हैं. कुछ संतों ने पुष्कर सिंह धामी को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने की मांग रखी है. कुच संतों ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है.