गोविंदा (Govinda) और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) के बीच विवाद थमने का नाम नही ले रहा। कभी गोविंदा की पत्नी सुनीता कृष्णा के खिलाफ बात करती है तो कभी कृष्णा गोविंदा के खिलाफ। अब इस मामले मे गोविंदा की भांजी और अभिनेत्री आरती सिंह (Arti Singh) ने अपने मामा और भाई कृष्णा अभिषेक की लड़ाई पर चुप्पी तोड़ी है. आरती का कहना है कि इस लड़ाई में वह पिस रही हैं।आरती ने कहा- ' वो कहते हैं न गेहूं के साथ घुन भी पीसता है. दोनों के बीच जो भी मुद्दा हुआ है, उसके चलते मुझे भी उसका परिणाम भुगतना पड़ रहा है. ची ची मामा और उनका परिवार मुझसे भी बिल्कुल बात नहीं कर रहा है।'