अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन के बेटे ने कॉलगर्ल को दी 18 लाख की पेमेंट
वाशिंगटन. अक्सर विवादों में रहने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बेटे हंटर बाइडन को लेकर इस बार फिर एक बड़ा खुलासा हुआ है. विदेशी मीडिया की खबरों के मुताबिक, हंटर बाइडन ने गलती से एक रूसी वैश्या को अपने पिता के अकाउंट से 25 हजार डॉलर यानी करीब 18 लाख, 55 हजार रुपये का भुगतान किया था. न्यूयॉर्क पोस्ट की खबर के मुताबिक, मई 2018 में हंटर ने रूस की एमराल्ड फैंटसी गर्ल्स एजेंसी से याना नाम की वैश्या को बुलाया था. हंटर ने याना को मैसेज भेज यह पूछा था कि वह एक होटल में हैं और क्या वह अभी उपलब्ध है. याना होटल पहुंची, दोनों के बीच संबंध बने, वोडका पी और फिर पॉर्न वीडियो भी बनाया. इसके बाद कॉल गर्ल का पेमेंट हंटर ने अपने पिता जो बाइडन के खाते से किया था. सभी मैसेज, तस्वीरें हंटर बाइडन के लैपटॉप में सेव थीं. हंटर अपने लैपटॉप को किसी डायरी की तरह ही रखते थे, जिसमें वह हर ईमेल और टेक्स्ट मैसेज में हुई बातचीत, फाइनेंशियल रिकॉर्ड वगैरह सेव रखते थे. हंटर अपना यह लैपटॉप डेलवेयर रिपेयर शॉप पर भूल गए थे और इस तरह से यह अमेरिकी जांच एजेंसी के हाथ लगा. खबर के मुताबिक, याना अगले कुछ दिनों तक हंटर के साथ ही रही और उसने अपनी पेमेंट की मांग की. हालांकि, हंटर के डेबिट कार्ड काम नहीं कर रहे थे और याना भी अपने 8 हजार डॉलर लिए बिना जाने को तैयार नहीं थी. 24 मई की सुबह हंटर ने अपने कैश ट्रांसफर ऐप Zelle में गुलनोरा नाम की महिला को जोड़ा. यह महिला याना की बॉस थी.