Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 12 Mar 2022 11:38 am IST

नेशनल

जम्मू कश्मीर : सेना का बड़ा एक्शन, 4 आतंकी ढेर


जम्मू कश्मीर के गांदरबल इलाके में आज सुबह सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में एक आतंकी के मारे जाने की खबर है. इसी ऑपरेशन के दौरान कुछ देर पहले ही प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर का एक आतंकवादी मारा गया था. फिलहाल इलाके में पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है. कश्मीर के आईजीपी ने बताया, 'हमने कल रात 4-5 स्थानों पर संयुक्त अभियान शुरू किया था. पुलवामा में अब तक 1 पाकिस्तानी सहित जैश के 2 आतंकवादी मारे गए हैं, वहीं गांदरबल और हंदवाड़ा में लश्कर के 1 आतंकवादी मारे गए है. इसके अलावा हमने एक आतंकवादी को गिरफ्तार भी किया गया है.'