Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 5 Jan 2022 12:30 pm IST

अपराध

दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाला : एसआइटी को मिले 50 और कालेजों के रिकार्ड


रुद्रपुर : दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले को लेकर जिला समाज कल्याण विभाग ने एससी, एसटी और ओबीसी के 50 और कालेजों के रिकार्ड एसआइटी को उपलब्ध करा दिए है। दशमोत्तर छात्रवृत्ति में अनियमितता मिलने के बाद गठित एसआइटी ने पहले चरण में बाहरी राज्यों में अध्ययनरत 3034 छात्रों और 304 कालेजों की जांच की थी। जिसके बाद 60 केस दर्ज कर 36 शिक्षक, बिचौलियों के साथ ही जिला समाज कल्याण विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की गिरफ्तारी हुई थी। दूसरे चरण में जिले के 203 कालेजों के साथ ही उनमें अध्ययनरत सवा लाख छात्रों के भौतिक सत्यापन के लिए जिला समाज कल्याण विभाग से दस्तावेज मांगे थे।  बता दें, अब 153 कालेज में से करीब 70 से जुड़े एससी, एसटी और ओबीसी के दस्तावेज एसआइटी को दो सप्ताह पहले मिल गए लेकिन 83 कालेजों के एससी, एसटी और ओबीसी के दस्तावेज शेष थे। इनमें से 50 कालेजों के दस्तावेज विभाग ने एसआइटी को दे दिए है।