Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 13 Nov 2021 12:27 pm IST

अपराध

पुलिस ने पकड़ी नकली सीमेंट की दो फैक्ट्री, मामले मे दो की गिरफ्तारी


देहरादून: पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने दून के हरभजवाला और शकुंतला एन्क्लेव में नकली सीमेंट की दो फैक्ट्री पकड़ी हैं। दोनों फैक्ट्री किराये के मकान में चल रही थीं। इन मामलों में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक आरोपित फरार है। मौके से भारी मात्रा में नकली सीमेंट और उसे तैयार करने के उपकरण मिले। आरोपित नई दिल्ली के शाहीन बाग जामियानगर स्थित अल्फा ट्रेडर्स और काशीपुर (ऊधमसिंह नगर) से एक्सपायरी डेट की सीमेंट लाते थे और मिलावट कर उसे एसीसी व अल्ट्राटेक के नाम से बेचते थे। डीआइजी जन्मेजय खंडूड़ी ने बताया कि पता चला कि नकली सीमेंट तैयार की जा रही है। फैक्ट्री के गोदाम में अल्ट्राटेक सीमेंट के 350 कट्टे मिले। इनमें से 300 कट्टों में नकली सीमेंट भरी थी। बाकी के 50 कट्टों में असली सीमेंट थी। मौके से अल्ट्राटेक के 150 खाली कट्टे भी मिले। सीमेंट बाजार तक पहुंचाने के लिए फैक्ट्री के बाहर ट्रक भी खड़ा था, जिसमें एक्सपायरी डेट की सीमेंट के 60 कट्टे और नकली सीमेंट के दो कट्टे रखे थे।