DevBhoomi Insider Desk • Thu, 10 Mar 2022 2:59 pm IST
नेशनल
Rajasthan Assembly :धारीवाल के बयान पर भाजपा विधायकों ने की वेल में नारेबाजी
संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल के विवादित बयान पर सदन में गुरुवार को विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। वहीं बीजेपी विधायकों ने वेल में आकर नारेबाजी की। साथ ही नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और मार्शल के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। वहीं हंगामा बढ़ता देख स्पीकर सीपी जोशी ने एक घंटे के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी है। दरअसल राजस्थान विधानसभा में सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के सदस्यों ने जमकर नारेबाजी शुरू कर दी थी। हालांकि, मंत्री शांति धारीवाल ने फिर से सदन की कार्यवाही शुरू होते ही अपने बयान को लेकर माफी मांगी है। धारीवाल ने कहा- ‘स्लीप ऑफ टंग के कारण मुंह से निकल गया था। अगर किसी को दुख पहुंचा है तो मैं माफी मांगता हूं। मैं इसके लिए बेहद शर्मिंदा हूं। वहीं एक घंटे बाद सदन की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई। आपको बता दें की संसदीय कार्यमंत्री के बयान से बवाल मच गया है। जिसके बाद जयपुर में मंत्री शांति धारीवाल के घर के बाहर भाजपा महिला मोर्चा धरना-प्रदर्शन कर रही है। साथ ही भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अलका मूंदड़ा के नेतृत्व में महिला मोर्चा जयपुर सहित राजस्थान के सभी जिलों में प्रदर्शन कर रहे हैं और मंत्री शांति धारीवाल से इस्तीफे की मांग कर रहा है।