Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 21 Aug 2023 4:34 pm IST


मुख्यमंत्री उदीयमान खेल प्रतियोगिता में आठ छात्र सफल


लंबगांव (टिहरी)। मुख्यमंत्री उदीयमान उन्नयन योजना के जिला स्तरीय प्रतियोगिता में लंबगांव के नौ छात्रों का चयन हुआ है। छात्रों के चयन पर अभिभावकों ने खुशी जताई है। बताया गया कि जिला स्तरीय ट्रायल प्रतियोगिता में महर्षि दयानंद स्कूल के अमन बिष्ट, आरूषि बिष्ट, शुभम कलूड़ा, आदर्श बिष्ट, रामकृष्ण पब्लिक स्कूल के समीर कलूड़ा, आयुष पंवार, दिव्या चौहान, राहुल रावत और सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के चयनित खिलाड़ी युवराज रांगड़ आदि को 1500 प्रतिमाह छात्रवृत्ति मिलेगी। स्कूल के प्रबंधक युद्ववीर राणा, ममता पंवार, विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य धनवीर सजवाण, प्रदीप नेगी, अंजिल, संजय रावत और गीता नेगी आदि ने खिलाडिय़ों के चयन पर खुशी जताई है।