Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 29 Oct 2024 3:45 pm IST


भाजपा ने सौड़ी में खोला केदारनाथ विस उप चुनाव कार्यालय


कार्यालय के शुभारंभ के मौके पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि यह चुनाव कार्यालय सभी कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रचार के लिए योजना बनाने में मददगार होगा। साथ ही चुनाव प्रचार की प्रतिदिन की रिर्पोट देने का केंद्र भी होगा। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से निष्ठा से पार्टी प्रत्याशी के लिए प्रचार में जुट जाने का आह्वान किया है। इस मौके पर प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेश महामंत्री एवं केदारनाथ विस चुनाव प्रभारी आदित्य कोठारी, चुनाव संयोजक विधायक भरत सिंह चौधरी, दान सिंह, विधायक घनशाली शक्तिलाल शाह, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, जिलाध्यक्ष महावीर पंवार आदि मौजूद रहे।