रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा के लिए पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का काम युद्धस्तर पर जारी है। निर्माण खंड लोनिवि गुप्तकाशी के 150 से अधिक मजदूरों की टीम लगातार पैदल मार्ग से बर्फ साफ कर रही है। शनिवार को टीम कुबेर गदेरा पहुंच गई है। जबकि 31 मार्च से पहले ही बर्फ हटाने वाली टीम के केदारनाथ धाम पहुंचने की उम्मीद है। आगामी 6 मई को केदारनाथ यात्रा का शुभारंभ होगा। इसके लिए गौरीकुंड से लेकर केदारनाथ तक पैदल मार्ग को बेहतर बनाया जा रहा है। सबसे पहले पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का काम चल रहा है ताकि अन्य विभागों को केदारनाथ पहुंचने में आसानी हो सके। निर्माण खंड लोनिवि गुप्तकाशी के 150 से अधिक मजदूर बर्फ हटाते हुए कुबेर गदेरा पहुंच गए हैं। हालांकि अभी मार्ग को 1 मीटर तैयार किया जा रहा है ताकि घोड़े खच्चरों के साथ ही यहां एडवांस टीमों की आवाजाही हो सके। इसके बाद दोबारा मजदूरों की टीम केदारनाथ से बर्फ हटाते हुए नीचे को प्रस्थान करेगी।