Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 30 Jul 2021 8:30 pm IST


युवाओं से रोजगार के नाम पर हुई धोखाधड़ी


पिथौरागढ़ में युवाओं को शिक्षा के साथ रोजगार देने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। 300 युवाओं से धनराशि वसूलने के साथ-साथ कुछ लोगों से फ्रेंचाइजी के नाम पर मोटी रकम जमा करवाने का आरोप भी कंपनी संचालकों पर लगे है। पीडि़तों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। तहरीर में कहा गया है कि बीते वर्ष दो युवाओं ने एक एजुकेशन कंपनी ने इंवेस्ट के लिए गलत दस्तावेज दिखाकर उनसे पांच लाख रू पये लिए गए। जिले के करीब 300 युवाओं से करीब सात लाख रूपये जमा कराए गए।