DevBhoomi Insider Desk • Sat, 4 Jun 2022 1:39 pm IST
उत्तराखंड में अभी और बेचैन करेगी गर्मी, बारिश के आसार नहीं
उत्तराखंड में बढ़ता तापमान लोगों की परेशानियों को कई गुना बढ़ा रहा है. जून की शुरुआत होते ही उत्तराखंड में तापमान अपने नए रिकॉर्ड छू रहा है. स्थिति यह है कि राज्य में मैदानी जिले तपने लगे हैं. इस बीच मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी कोई राहत नहीं मिलने की भविष्यवाणी कर दी है.राजधानी देहरादून में रिकॉर्ड गर्मी ने अब तक के पिछले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. जून के पहले हफ्ते में ही पारा 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. इस लिहाज से देहरादून के तापमान को लेकर पिछले रिकॉर्ड को देखें तो करीब 10 सालों में जून का यह पहला हफ्ता सबसे ज्यादा गर्म रिकॉर्ड किया गया है. पिछले कई दिन 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रिकॉर्ड किए गए हैं. जिसने राजधानी में सामान्य जनजीवन को प्रभावित कर दिया है.