दिल्ली, मुंबई की तरह उत्तराखंड सरकार अयोध्या में भी राज्य अतिथि गृह बनाएगी। इसके लिए आयुक्त यूपी आवास विकास परिषद से जमीन मांगी गई है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके बनने के बाद निकट भविष्य में मंदिर के दर्शन को जाने वालों की संख्या काफी बढ़ सकती है।
उत्तराखंड से भी इसमें काफी भागीदारी को देखते हुए राज्य सरकार ने राम मंदिर के निकट अतिथि गृह बनाने के लिए जमीन मांगी है। राज्य संपत्ति के प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन की तरफ से आवास विकास परिषद के आयुक्त को यह पत्र भेजा गया है। उन्होंने कम से कम एक एकड़ जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।
प्रभारी सचिव ने बताया कि जमीन की उपलब्धता के बाद ही अतिथि गृह के निर्माण को लेकर फैसला लिया जाएगा। इसके बनने से राज्य से वहां दर्शन को जाने वाले लोगों राहत मिलेगी।