सरोवर नगरी नैनीताल में नारद मोह के साथ रामलीला का मंचन शुरू हो गया है। रामलीला का मंचन 15 अक्टूबर तक राम सेवक सभा में आयोजित होगी। रामलीला का मंचन देखने लोग दूर-दूर से पहुंच रहे हैं। महोत्सव की शुरूआत कुमाऊं विश्वविद्यालय के पूर्व क्रीडा अधिकारी घनश्याम लाल शाह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान घनश्याम लाल शाह ने कहा कि युवाओं को अपनी संस्कृति की तरफ विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।