बागेश्वर। चंडिका मंदिर के पास बने पार्क के पास बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। कटखने बंदर बच्चों से लेकर बुजुर्गों को जख्मी कर रहे हैं। बंदरों की दहशत इतनी बढ़ गई है की पार्क में जाने से बच्चे भयभीत होने लगे हैं। बता दें कि बंदर के हमले से फिर एक बच्चे के कान में चोट आई है। जिसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। लोगों ने वन विभाग से जल्द से जल्द मामले में कार्रवाई की मांग की है।