Read in App


• Thu, 4 Mar 2021 8:46 am IST


विधि विधान से स्थापित की गई जूना अग्नि और आह्वान अखाड़े की धर्म ध्वजा हरिद्वार।


नागा सन्यासियों के सबसे बड़े अखाड़े श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा अग्नि और आह्वान अखाड़े की धर्म ध्वजा माया देवी मंदिर परिसर स्थित अखाड़े में विधि विधान के बाद स्थापित की गई बुधवार की सुबह हरिद्वार पहुंचे मुख्यमंत्री ने  नारियल फोड़कर धर्म ध्वजा स्थापना की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी थी जबकि विधिवत रूप से धर्म ध्वज शाम को स्थापित की गई ।

 बिरला घाट के पास स्थित हनुमान मंदिर में फैलाई गई इस दौरान  अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी, श्री पंच अग्नि अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर  स्वामी रामकृष्ण आनंद किन्नर अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी, अखाड़े के प्रमुख अध्यक्ष सत्यागिरी अखाड़े के संरक्षक श्री महंत हरी गिरी महाराज अध्यक्ष श्री प्रेम गिरि महंत केदार पुरी महामंडलेश्वर विमल गिरी महामंडलेश्वर स्वामी वीरेंद्र गिरी श्री महेश गिरी श्री महंत मोहन भारती श्री महंत गणपत गिरी श्री महेंद्र सैलेंद्र गिरी साधना नंद महामंडलेश्वर विष्णु देव आनंद मुक्तानंद बापू महाबलेश्वर पवित्र आनंद गिरी समेत बड़ी संख्या में शामिल हुए मेला प्रशासन की ओर से सभी शीर्षस्थ अधिकारी मौजूद थे कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने पत्नी सहित माया देवी मंदिर में पहुंचकर धर्म ध्वजा की पूजा अर्चना की हरिद्वार के एसएसपी सेंथिल अबूदाई कृष्णराज भी पत्नी सहित पूजा में शामिल हुए। मेले के आईजी संजय गुंज्याल एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह ललित नारायण मिश्रा समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। इन अखाड़ों की पेशवाई गुरुवार को दोपहर बाद 3:00 बजे ज्वालापुर से निकाली जाएगी।