Read in App


• Sun, 11 Feb 2024 2:41 pm IST


सर्दी में धधक रहे अल्मोड़ा के जंगल, अग्निशमन दस्ते ने बमुश्किल पाया काबू


अल्मोड़ा: जिले में जहां कड़ाके की ठंड से लोग ठिठुर रहे हैं, वहीं अल्मोड़ा में जंगल आग से धधक रहे हैं. जिससे वन संपदा को खासा नुकसान पहुंच रहा है. वहीं जंगली जानवर जंगल से बसासत की ओर रुख कर रहे हैं, जो लोगों की परेशानी का सबब बने हुए हैं. बीते दिन स्यालीधार के पास चीड़ के जंगल में आग लग गई. जिसकी सूचना लोगों ने फायर सर्विस को दी, जिसके बाद आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया गया. वहीं वन विभाग आग लगने की खबर से बेखबर रहा.अल्मोड़ा कोसी मार्ग पर स्यालीधार के पास सड़क के ऊपर जंगल में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. इसी दौरान मुख्यमंत्री की वीआईपी ड्यूटी से फायर सर्विस की टीम पानी से भरा वाहन लेकर लौट रही थी. जंगल में आग की सूचना पाते ही फायर सर्विस के कर्मचारियों ने तुरंत आग बुझाने का कार्य शुरू किया और आग पर काबू पाया. वहीं वन विभाग जंगल की आग से बेखबर रहा.