Read in App


• Fri, 4 Jun 2021 11:10 am IST


मौसम में बदलाव जारी, प्रदेश में 7 जून तक चलेगा बारिश का सिलसिला


उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में सात जून तक बारिश का सिलसिला बने रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग के मुताबिक आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों के कुछ स्थानों और देहरादून, टिहरी, अल्मोड़ा, नैनीताल में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश, गर्जना की संभावना है। शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग के प्रभारी निदेशक रोहित थपलियाल ने बताया कि शुक्रवार को सभी पर्वतीय जिलों में मौसम खराब रहेगा। 5 जून को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कुछ स्थान व देहरादून, टिहरी, अल्मोड़ा, नैनीताल में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 6 व 7 को भी पर्वतीय जिलों में हल्की से मध्यम बारिश रहेगी। आठ व नौ को भी मौसम में बदलाव की संभावना कम है। मौसम विभाग के मुताबिक इस हफ्ते दून में मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। तेज हवाएं, तूफान, बारिश, आकाशीय बिजली चमकने, गर्जन वाले बादल विकसित होने व आसमान बादलों से घिरा रहेगा। दून में यह सिलसिला नौ जून तक रह सकता है। शुक्रवार को दून में आसमान साफ रहने से लेकर आंशिक बादल छाए रहेंगे। कुछ हिस्सों में गर्जन वाले बादल विकसित होंगे