Read in App


• Sun, 7 Mar 2021 4:32 pm IST


15 और 16 मार्च को देशव्यापी आंदोलन किया जायेगा , जाने क्यों


15 व 16 मार्च को देशव्यापी आंदोलन में प्रदेश के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक शामिल रहेंगे। रविवार को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस उत्तराखंड के कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस उत्तराखंड के संयोजक समदर्शी बड़थ्वाल ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकों के निजीकरण के फैसले के विरोध में राष्ट्रीयकृत यूनियन के आह्वाहन पर दो दिवसीय देशव्यापी आंदोलन 15 व 16 मार्च को किया जा रहा है।कहा कि सभी बैंक कर्मचारी केंद्र के निजीकरण के फैसले का विरोध कर रहें है। इससे न सिर्फ बैंकों को नुकसान होगा। बल्कि आम जनता का नुकसान होगा। कहा कि राष्ट्रीयकृत बैंकों ने दुर्गम क्षेत्रों में बखूबी कार्य किया है। कहा कि बैंक राष्ट्रीय आर्थिक विकास के लिए शीट एंकर बन गए है। बैंक आम लोगों तक पहुंच रहा है।