Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 24 Sep 2024 4:07 pm IST


थत्यूड़ में संचार सेवा बाधित होने से लोग परेशान


टिहरी : जौनपुर ब्लाक मुख्यायल में संचार सेवा बाधित होने से सभी ऑन होने वाले कार्य सुचारू नहीं चल पा रहे हैं। इससे लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। परेशान लोगों ने संचार सेवा में सुधार करने की मांग की है। संचार क्रांति के युग में अधिकतर विभागीय कार्य ऑनलाइन हो रहे हैं। लेकिन संचार सेवा बाधित होने से लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। घंटों इंतजार के बाद भी लोगों को कई बार खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। यह स्थिति इन दिनों जौनपुर ब्लाक मुख्यालय थत्यूड़ में बनी हुई है। यहां अधिकतर उपभोक्ता बीएसएनएल का नेटवर्क यूज करते हैं। लेकिन अक्सर सेवा बाधित रहने से बैंक, पोस्ट ऑफिस, सीएससी सेंटर और अन्य सभी सरकारी कार्यालय में कार्य बाधित हो रहा है। जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। थत्यूड़ पुलिस थानाध्यक्ष अमित शर्मा ने बताया कि बीएसएनएल की संचार सेवा पिछले एक सप्ताह से भी अधिक समय से बाधित चल रही है। जिससे ऑन लाइन कार्य संपन्न करने में खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। पोस्ट मास्टर केशर सिंह मेेंगवाल ने बताया कि संचार सेवा अक्सर बाधित हो जाती है, इस कारण डाकघर में लेन-देन और डाक के अन्य कार्य प्रभावित हो रहे है। इससे आम लोगों को भी घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। बीडीओ अर्जुन रावत ने कहा कि बीएसएनएल की सेवा बाधित होने से ऑनलाइन कार्य बाधित हो रहे हैं। परेशान उपभोक्ताओं ने सेवा में सुधार करने की मांग की है। इस बावत बीएसएनएल के डीजीएम राकेश चौधरी ने कहा कि थत्यूड़ क्षेत्र जहां भी दिक्कत है, उसकी जांच कर शीघ्र ही सेवा बहाल कर दी जाएगी।