Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 10 Oct 2021 9:03 am IST


उत्तराखंड: कांग्रेस कार्यकर्त्ता भाजपा से मुकाबले को लेंगे प्रशिक्षण


 उत्तराखंड में चुनावी बिगुल फूंक चुकी कांग्रेस को अब संगठन को मजबूत करने की जरूरत महसूस होने लगी है। भारी बहुमत के साथ सामने खड़ी भाजपा से मुकाबले के लिए ब्लाक और जिला स्तर पर पार्टी इकाइयों को चुस्त-दुरुस्त किया जाएगा। इसके कार्यकर्त्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण का पहला दो दिनी चरण हरिद्वार में शनिवार से प्रारंभ किया गया है। दूसरे चरण में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से पांच-पांच कार्यकर्त्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा।

कांग्रेस परिवर्तन यात्रा के जरिये चुनावी रणनीति को जमीन में उतार रही है। यात्रा के दो चरण पूरे होने के बाद पार्टी की आगे की यात्राओं और कार्यक्रमों के लिए कार्यकर्त्ताओं को मुस्तैद करने पर जोर दिया जा रहा है। दरअसल चुनावी माहौल गर्माने के साथ ही यह भी आवश्यक है कि मतदाताओं को पार्टी से जोड़े रखा जाए। खासतौर पर बूथ स्तर पर यह काम जितना बेहतर ढंग से होगा, उतना ही फायदा पार्टी को मिलेगा। इसे ध्यान में रखकर ही दो दिनी प्रशिक्षण कार्यक्रम का निर्णय लिया गया।