बागेश्वर: सिविल सोसायटी आदर्श ज्ञानार्जन विद्यालय गरुड़ में व्यसन मुक्त प्रेरक सम्मान 2021 का आयोजन किया। जिसमें विद्यालय के बच्चों द्वारा स्वागत गीत व नशे से होने वाले नुकसान को लेकर भाषण दिया। लोगों को जागरूक किया। उसके बाद सोसायटी के अध्यक्ष डीके जोशी द्वारा व्यसनमुक्त प्रेरक सम्मान 2021 के लिए सदस्यों का चयन किया। इसमें बैजनाथ निवासी कुंदन सिंह भंडारी, टीटबाज़ार निवासी महेश बोरा, देवनाई निवासी कैलाश कुमार, दूदिला निवासी खीम राम, गढ़खेत निवासी महेश चंद्र व पासतोली निवासी हंसा चंदोला को सम्मानित किया।