Read in App


• Thu, 20 May 2021 3:19 pm IST


देखें Video : उत्तराखंड में आज बारिश का कहर - चमोली में बहनें लगा ग्लेशियर



उत्तराखंड में पिछले 30 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. जिसकी वजह से पर्वतीय क्षेत्रों में लैंडस्लाइड और बादल फटने के साथ नदी के जलस्तर बढ़ने की तस्वीरें भी साफ़ दिखाई दे रही है. लेकिन एक तस्वीर जो आपके सामने आ रही है यह तस्वीर ग्लेशियर के टूटने की है जानकारी के अनुसार ये ग्लेशियर चमोली जिले के माणा गांव के आसपास का बताया है. हालांकि अभी तक इसकी अधिकारीक रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है.