मुनस्यारी महोत्सव के समापन के बाद जोहार क्लब फील्ड में गोली चलने से रमेश राम निवासी मल्ला घोरपट्टा घायल हो गया है देर रात 11.30 बजे करीब रमेश राम जनरेटर बन्द कर रहे थे। तभी किसी ने उन पर गोली चला दी। गोली उनके बांह के आर-पार हो गई। आनन- फानन प्रेम राम को अस्पताल में भर्ती कराया गया । डॉ. ऋषि शर्मा ने बताया कि गोली बांह के आरपार हुई है मरीज को जिला अस्पताल भेजा गया है।