Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 8 Apr 2023 4:14 pm IST


सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया औली मैराथन का शुभारंभ


सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज औली मैराथन का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि 22 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा के लिए अब तक करीब 11 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है. चारधाम यात्रा में आने वाले लोग अपने साथ अच्छी यादें लेकर जाएं, जिसके लिए लगातार काम चल रहा है. आज प्रदेश हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है. श्री बदरीनाथ धाम का मास्टर प्लान भी प्रगति पर है और इसके नवंबर 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है.गौर हो कि सीएम धामी ने प्रतियोगिता का शुभारंभ जोशीमठ नृसिंह मंदिर परिसर से मैराथन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. इस दौरान खिलाड़ियों ने मैराथन के माध्यम से सुरक्षित जोशीमठ का संदेश दिया. गौरतलब है कि जोशीमठ भू धंसाव की समस्या से जूझ रहा है. यहां से सैकड़ों लोगों को विस्थापित किया गया है. अनेक मकानों में यहां दरारें आई हुई है. हालत ये है कि नेशनल हाईवे पर भी दरारें आ गईं.