Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 2 Nov 2021 11:31 am IST

अंतरराष्ट्रीय

सैनिकों में हिंसक झड़प


फिलीपीन के दक्षिणी बुकिडन प्रांत में शनिवार को हुई सैनिकों की झड़प में एक विद्रोही नेता को मार गिराया। फिलीपीन की सेना के एक जनरल ने यह जानकारी दी। सेना के चौथे इन्फैंट्री डिवीजन के कमांडर मेजर जनरल रोमियो ब्राउनर ने कहा कि न्यू पीपुल्स आर्मी (एनपीए) के कमांडर जॉर्ज मैडलोस (ओरिस) को इंपासुगोंग शहर में करीब 30 मिनट तक चली इस गोलीबारी में मार गिराया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सेना ने कहा कि हत्या और डकैती के आरोपों का सामना कर रहे मैडलोस एनपीए के नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट का कमांडर और प्रवक्ता थे, जो वामपंथी समूहों का एक संगठन है। ब्राउनर ने कहा कि लड़ाई में एक अन्य विद्रोही भी मारा गया है। सेना ने संघर्ष स्थल से एक एम14 राइफल, एक केजी9 राइफल और कई अधिक मात्रा में गोला बारूद भी बरामद किया है।