Read in App


• Fri, 22 Mar 2024 4:30 pm IST


अल्मोड़ा : 1416 कर्मियों को बताई मतदान प्रक्रिया की बारीकियां


लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही निर्वाचन आयोग मतदान प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए कार्मिकों को प्रशिक्षित करने में जुट गया है। दूसरे दिन 1416 मतदान कर्मियों को मतदान प्रक्रिया की बारीकियां बताई गईं। नोडल कार्मिक सीडीओ आकांक्षा कोंडे ने कहा कि चुनाव को बोझ न समझकर कार्मिकों को अपने अनुभव के साथ इसे कुशलतापूर्वक अंजाम तक पहुंचाना होगा।बृहस्पतिवार को एसएसजे परिसर के ऑडिटोरियम में 780 और उदय शंकर नाट्य अकादमी में 636 मतदान कर्मियों को ईवीएम और वीपीपैट का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में पहुंची नोडल कार्मिक सीडीओ आकांक्षा कोंडे ने कहा कि लोकसभा चुनाव को उत्सव के रूप में लेना होगा। सभी कार्मिकों को आचार संहिता का पालन करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। उन्होंने कहा कि मतदान कर्मियों को मतदान करने के लिए पोस्टल बैलेट उपलब्ध कराया जाएगा। कहा मॉक पोल के बाद ही निर्धारित समय पर मतदान प्रक्रिया शुरू करनी होगी। मास्टर ट्रेनर ने मतदान कर्मियों को मतदान के दौरान विभिन्न प्रपत्र भरने, ईवीएम को खोलने, बंद करने और सील करने के तरीके बताए।