रुद्रपुर में मजदूरी का पैसा मांगने पर मालिक अशोक कुमार बांगा ने मजदूरों के साथ मारपीट व गाली.गलौज करने का मामला सामने आया है। वहीं अशोक ने भी मजदूरों पर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों ओर से मिली तहरीर पर दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में कोतवाली पुलिस ने पीड़ित मजदूर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल विजेंद्र शाह ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों करीब 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।