Read in App


• Thu, 3 Jun 2021 1:14 pm IST


व्यापारियों की नहीं की जा रही अनदेखीः मंत्री गणेश


देहरादून। दुकानें खोलने की मांग सरकार के खिलाफ हुए व्यापारियों के प्रदर्शन पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सरकार का पक्ष रखा है।मंत्री ने कहा है कि व्यपारियो की समस्या जाहिर तौर पर सही है लेकिन मौजूदा समय मे व्यपारियो को सरकार की हो रही कोविड से लड़ाई व एक्शन प्लान के मद्देनजर सहयोग करना चाहिए।स्वयं प्रदेश अध्य्क्ष मदन कौशिक सीएम से मिले है शाम तक इसका परिणाम निकल सकता है