टनकपुर (चंपावत)। नौकरी दिए जाने की एक सूत्री मांग को लेकर आंदोलित रोडवेज के मृतक आश्रितों ने रविवार की शाम मसाल जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि समय रहते मृतक आश्रितों को नौकरी नहीं दी गई तो उनका संगठन आंदोलन तेज करने को बाध्य होगा।
उत्तराखंड रोजवेज मृतक आश्रित संगठन के बैनर तले आंदोलित मृतक आश्रित पिछले तीन दिन से रोडवेज परिसर में धरना-प्रदर्शन पर डटे हैं। रविवार की शाम उन्होंने धरना स्थल क्षेत्रीय कार्यशाला गेट से तुलसीराम चौराह तक मसाल जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने रोडवेज में मृतक आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी दिए जाने पर रोक लगा रखी है।