उत्तराखंड अनुसंधान केंद्र ने जैव विविधता के क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अनुसंधान केंद्र ने हल्द्वानी में एफटीआई परिसर में करीब 4 एकड़ में पाम गार्डन का स्थापना की है, जिसमें उत्तराखंड सहित कई प्रदेशों के पाम प्रजाति के पौधे लगाए गए हैं। बताया जा रहा है कि ये सिर्फ उत्तराखंड का पहला बल्कि और उत्तर भारत का एकमात्र पाम गार्डन है। इस केंद्र की सीएएमपी योजना के तहत करीब 16 लाख की राशि से तैयार किया गया है।