स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शुक्रवार को विधानसभा में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की बैठक ली। बैठक के बाद डॉ. रावत ने बताया कि जल्द ही गोल्डन कार्ड की व्यवहारिक दिक्कतें दूर की जाएगी, इसको लेकर उन्होंने अधिकारियों को अगली कैबिनेट में संशोधन प्रस्ताव लाने के निर्देश दिए हैं, साथ ही NHM के तहत स्वीकृत पदों पर भर्ती में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके अलावा कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने प्रदेश से बाहर कैशलेस उपचार की मांग को भी स्वास्थ्य मंत्री के सामने रखी।