फ्रांस ने अपने देश के राष्ट्रीय झंडे में बदलाव किया है। अब झंडे में नीले रंग की जगह गहरा नीला (नेवी ब्ल्यू) दिखेगा, जो पूर्व में हुई फ्रांसीसी क्रांति का प्रतीक है। फ्रांस ने अपने राष्ट्रीय ध्वज में बदलाव एक साल पहले ही कर दिया था लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया । ऐसे में झंडे में अचानक बदलाव देखकर लोग हैरान हैं। अब राष्ट्रपति मैक्रों की खूब आलोचना हो रही है। फ्रांसीसी राष्ट्रपति कार्यालय ने बयान जारी कर कहा कि फ्रांस गणराज्य के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने यह परिवर्तन 1914 में द्वितीय विश्व युद्ध के अपने सैनिकों व फ्री फ्रांस क्रांति में भाग लेने वाले अपने स्वंसेवकों की याद में किया है।