रुद्र प्रयाग : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मांगों को लेकर गढ़वाल विवि के कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने विवि से अपने स्तर पर प्रवेश परीक्षाएं कराए जाने, चौरास परिसर में उप कार्यालय खोलने व बस सुविधा की मांग की।कुलसचिव डाॅ. धीरज शर्मा को सौंपे ज्ञापन में छात्रों ने बताया कि चौरास परिसर में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को अपनी अंकतालिका और प्रशासनिक कार्यों के लिए श्रीनगर परिसर आना पड़ता है, जिसमें छात्रों का समय खराब होता है। उन्होंने चौरास परिसर में ही उप कार्यालय खोलने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में संदीप राणा, अमन पंत, जसवंत राणा, दिपांशु, हिमांशु भंडारी, महिपाल बिष्ट, जसवंत सिंह राणा, आयुष कंडारी, आशु पंत, शेखर रावत, पवन असवाल, सौरभ रावत आदि मौजूद रहे।