टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी सिमरनजीत सिंह का सेठ आनंद राम जयपुरिया स्कूल में स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सिमरनजीत सिंह, विशिष्ट अतिथि मनोज गोयल, चेयरमैन रमेश गोयल और एमडी महेश मित्तल ने किया। सिमरनजीत सिंह ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि हार से कभी नहीं घबराना चाहिए। जीत की मंजिल हार से ही होकर गुजरती है।ग्राम मजरा न्यूरिया जिला पीलीभीत यूपी निवासी सिमरनजीत सिंह ने स्कूल के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेल पर भी ध्यान देना है। आज मैंने ओलंपिक में देश का और अपने क्षेत्र का नाम ऊंचाइयों पर पहुंचाया है तो यह सब मेहनत और लगन से संभव हुआ है। मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। देश के लिए खेलना सबसे बड़ा गौरव है।