अगस्त्यमुनि क्षेत्र की बिटिया श्रेया पंवार ने अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करते हुए हुए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् में प्रतिष्ठित वैज्ञानिक का पद हासिल किया है. श्रेया पंवार ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा आयोजित प्रारम्भिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार की कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद सबको पछाड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर यह उपलब्धि हासिल की है. श्रेया की इस सफलता से पूरा अगस्त्यमुनि क्षेत्र गौरवान्वित हुआ है.