Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 19 Sep 2022 7:30 pm IST


रुद्रपुर: शॉर्ट सर्किट से इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में लगी आग, पाया गया काबू


   काशीपुर रोड स्थित इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में शॉट सर्किट के कारण आग लग गई. आग की सूचना पर पहुंची अग्निशमन के तीन वाहनों ने महज 10 मिनट में ही आग पर काबू पा लिया. आग लगने से एसी के कंप्रेसर इनवर्टर और मेन स्विच जलकर खाक हो गया. आग से होने वाले नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। अग्निशमन अधिकारी वंश बहादुर ने बताया की साढ़े तीन बजे सूचना मिली थी कि इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में आग लगी हुई है, जिसके बाद तत्काल मौके पर तीन वाहनों के साथ टीम को भेजा गया था. उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक शोरूम के बाहरी हिस्से में शॉट सर्किट के चलते आग लग गई थी. आग लगने से मेन स्विच, इनवर्टर और एसी के कंप्रेशर जलकर खाक हो गए हैं. दमकल के तीन वाहनों ने महज 10 मिनट के अंदर आग पर काबू पा लिया.