Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 24 Aug 2023 5:49 pm IST


बारिश का कहर जारी, चमोली में क्षतिग्रस्त हुई पुलिया


खबर चमोली के सिंदूर ग्राम बालन गांव से है जहां बारिश के चलते घाट गड़ेरा में जो मार्ग व पुलिया बनाई गई थी वह तहत नहस हो गया। घाट गड़ेरा में जो मार्ग व पुलिया बनाई गई थी वह बहने के कारण लोगों को आने जाने में  परेशानी हो रही हैं। कोफ्ता से लेकर अड़िया,मुनिनी  खरिक , लफान ,तालखोला आदि अन्य जगहों पर बहुत नुकसान पहुंचा है । ध्यान देने वाली बात ये है कि कोप्ता से अड़िया तलखोला भालखेत लफ़ान तक जो भी नुकसान पहुंचा है उसका खतरा आने वाले दिनों में हो सकता है ।