Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 28 Feb 2023 10:00 am IST

नेशनल

जम्मू-कश्मीर : अवंतीपोरा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, एक ढेर...


जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी मार गिराया है।  

जानकारी के मुताबिक, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के पदगामपोरा में बीते दिन आधी रात बाद मुठभेड़ शुरू हुई। इसमें एक आतंकी मारा गया। डीजीपी दिलबाग सिंह ने मुठभेड़ की पुष्टि की। सूत्रों के मुताबिक मारा गया आतंकी के कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या में शामिल होने की आशंका है। वहीं सेना के दो जवानों के घायल होने की भी खबर है।

पुलवामा में पत्नी के साथ बाजार जा रहे कश्मीरी पंडित बैंक गार्ड संजय शर्मा की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्यारों के पदगामपोरा में छिपे होने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया। हमले के बाद से ही पुलिस तथा सुरक्षा बलों की टीमें लगातार हत्यारों की तलाश में जुटी हुई हैं।