Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 31 May 2022 4:00 pm IST

राजनीति

डॉ. सुभाष चंद्रा ने राजस्थान से राज्यसभा चुनाव के लिए दाखिल किया नामांकन, पूर्व CM वसुंधरा राजे से की मुलाकात


आज (मंगलवार) को एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. सुभाष चंद्रा ने राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल कर दिया। आज सुभाष चंद्रा मोतीडूंगरी गणेश मंदिर गए और वहां उन्होंने प्रथम पूज्य दरबार में हाजिरी लगाकर भगवान का आशीर्वाद लिया। इसके बाद वह राजस्थान से बीजेपी से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया।

बता दें कि नामांकन दाखिल करने से पहले डॉ. सुभाष चंद्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात की।