पिथौरागढ़-किमखोला में वनराजि फुना देवी की कोरोना संदिग्ध के रुप में मौत और कुछ वनराजियों के संक्रमित मिलने के बाद प्रशासन ने सजगता दिखाते हुए वनराजि गांवों में स्वास्थ शिविरों के माध्यम से जांच शुरू कर दी है। कोराना वायरस से अंजान इस समुदाय के लोगों की टेस्टिंग और इनको दिशा निर्देश करना आसान नहीं हो रहा है। अर्पण संस्था ने वनराजि गांवों में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया।