Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 8 Apr 2022 11:07 am IST


जिला स्तरीय मानिटरिंग कमेटी की बैठक का आयोजन


बागेश्वर: जनपद में टीवी, केबल चैनलों, रेडियो, एफएम पर प्रसारित होने वाली प्रसारण को लेकर सतत अनुश्रवण एवं प्राप्त शिकायतों के निवारण को जिला स्तरीय मानिटरिंग कमेटी की बैठक आयोजित हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने धार्मिक उन्माद, भड़काऊ सामाग्री का प्रसारण कतई नहीं करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि कोई स्थानीय टीवी चैनल, एफएम रेडियों भारत की सम्प्रभुता और अखंडता, राज्य सुरक्षा हितों लोक व्यवस्था, शिष्टता, नैतिकता, न्यायालय की अवमानना, मानहानि या अपराध उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए प्रसारण करेंगे। धार्मिक उन्माद, भडकाऊ सामाग्री का प्रसारण कतई नहीं करेंगे। ऐसा प्रसारण करने में प्रथमवार दो वर्ष की सजा व जुर्माना दोनो हो सकता है। कहा कि टीवी केबल चैनलों, एफएम रेडियों में प्रसारित होने वाली अन्तर्वस्तु के नियमित निगरानी एवं अनुश्रवण के लिए कमेटी का गठन किया गया है।