Read in App


• Sat, 3 Jul 2021 12:47 pm IST


महंगाई के खिलाफ खाली सिलिंडरों के साथ प्रदर्शन


रुद्रपुर। बाकी कुछ बचा तो महंगाई मार गई. अभिनेता मनोज कुमार की प्रसिद्ध फिल्म ‘रोटी कपड़ा और मकान’ का यह गीत शुक्रवार को रुद्रपुर के डीडी चौक पर महंगाई के खिलाफ हुए प्रदर्शन के दौरान चरितार्थ हुआ। बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेसियों और आम लोगों ने खाली घरेलू गैस सिलिंडरों के साथ सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। महंगाई से आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार जनता की मूलभूत और दैनिक इस्तेमाल की वस्तुओं के दाम बढ़ाकर उनका जीना दुष्वार कर रही है।