पिथौरागढ़-पिथौरागढ़-घाट राष्ट्रीय राजमार्ग सोमवार रात वाहनों के लिए खुल गया। हाईवे के खुलने से पिथौरागढ़ नगर में फल सब्जियों की कीमतों में कुछ गिरावट आई है। वहीं मुनस्यारी के आपदाग्रस्ट इलाकों में लोगों कोे टमाटर नहीं मिल रहा है। मंगलवार सुबह सीमांत में फल और सब्जी के कुछ ही वाहन पहुंचे, जबकि कुछ वाहन बागेश्वर रूट से भी सब्जी लेकर पिथौरागढ़ आए। अधिकतर ट्रकों के रास्तों में फंसे होने के कारण गिने-चुने वाहनों के ही पिथौरागढ़ पहुंचने से फल, सब्जियों का संकट बरकरार है। सब्जी की दुकानों में स्थानीय राई, पालक, शिमला मिर्च और मूली ही उपलब्ध है।