चंपावत-पुलिस ने पाटी थाना क्षेत्र में एक बार फिर से 4.60 किलो चरस सहित एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। एसओजी और पाटी थाना पुलिस की ओर से की गई संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम पूर्व में भी चरस तस्करी के मामले में आ चुका है। आरोपी नैनीताल जिले और आसपास के गांवों से सस्ते दामों में चरस खरीदकर उसे ऊंचे दामों में बेचने ले जा रहा था।